वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.12.2022 को चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त गोपाली पुत्र नूरमौहम्मद निवासी डेरा बंजारा खढीत थाना जसराना फिरोजाबाद को कादीपुर मोड थाना क्षेत्र जसराना से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस रंग काला चैसिस नं0 MBLHAW98KHA74193, इंजन नं0 HA10AGKHAC3246 व एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस नाजायज को बरामद किया गया । बरामद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस रंग काला जिसको अभियुक्त द्वारा थाना करहल क्षेत्र मैनपुरी से चोरी होना बताया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जसराना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. गोपाली पुत्र नूरमौहम्मद निवासी डेरा बंजारा खढीत थाना जसराना फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 675/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 आईपीसी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 676/2022 धारा 3/25 ए एक्ट थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मोहर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. का0 1443 रनवीर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।