आज दिनांक 16-12-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर लाइन श्री हीरालाल कन्नौजिया द्वारा किया गया । महोदय द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक कर की जा रही ड्रिल का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
महोदय द्वारा परेड में उपस्थित चौकी / हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को अपनी-अपनी बीट में घटित होंने वाली छोटी से छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए बीट लिखवाने, अनुशासन में रहने साथ ही अपनी बीट की अच्छी जानकारी व आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सी-प्लान एप को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सभी बीट आरक्षियों / हल्का इंचार्जों को सी प्लान के जरिए अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान महोदय द्वारा विवेचना निस्तारण अभियान के अन्तर्गत जनपद में सिरसागंज सर्किल के समस्त थानों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं शिकोहाबाद में हुई लूट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर लुटेरों को सम्पूर्ण बरामदगी सहित गिरफ्तार करने पर क्षेत्राधिकारी सिरसागंज श्री कमलेश कुमार को दो प्रशस्ति पत्र एवं प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज द्वारा विवेचना निस्तारण अभियान में जनपद के समस्त थानों में सबसे अधिक 149 विवेचना गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
परेड के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में बने परिवार कल्याण केन्द्र, रीडिंग रूम, भोजनालय, आटा चक्की, रेडियो शाखा, व्यायामशाला, एमटी कार्यालय, डायल-112 पीआरवी आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे