राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लक्ष्मी सिकरवार ने किया मेयर पद के लिए आवेदन
समस्त क्षत्रिय समाज ने एकमत होकर उतारा भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना आवेदक
नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं हर जाति वर्ग और समाज के लोग अपने प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन के साथ चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर चुके हैं। हमेशा से सम्मान और समाज के लिए आगे रहने वाला क्षत्रिय समाज ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है। क्षत्रिय समाज ने पूरी मजबूती के साथ अपने बहुचर्चित समाजसेवी सदस्य श्रीमती लक्ष्मी सिकरवार को पूरे दमखम के साथ चुनावी बिगुल बजाने के लिए मैदान में उतारा है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फिरोजाबाद के पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी को अपने प्रत्याशी का जिले और प्रदेश भर के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कराया है। अगर बात व्यक्तिगत तौर की करें तो आवेदन करता श्रीमती लक्ष्मी सिकरवार अपने आप में ही समाज के लिए उदाहरण है एवं अन्य राजनैतिक सदस्यों एवं दलों के लिए भी मिसाल हैं। कोई राजनीति करके समाज सेवा करेगा पर इन्होंने तो खुद अपना सर्वस्य लगाकर पिछले 15 वर्षों से शहर में समाज से के आयाम स्थापित किए है।
स्वयं भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी ने राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा है।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इनको राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है। देश की 100 विमेन अचीवर्स में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भी पुरस्कृत हैं।
अपने आवेदन के बारे में लक्ष्मी सिकरवार का कहना है कि मैं न तो राजनेता हूं और न ही राजनीति से मेरा कोई सरोकार रखती हूं। स्थानीय महिला होने के नाते मुझे है हर समस्याओं एवम भावनाओ का पूर्ण आभाष है और ईसी को अपना धर्म मानते हुए कार्य करूंगी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्रपाल सिंह जी का कहना है कि इस बार निकाय चुनाव में क्षत्रिय समाज पूरी दमदारी से उतर रहा है और निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी से टिकट का प्रबल दावेदार है और मां दुर्गा का आशीर्वाद रहा तो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूरे जोर-शोर पर चुनाव लड़ेंगे।
युवा जिला अध्यक्ष युगल चौहान का कहना है कि दिन रात एक कर देंगे हर छत्रिय बंधु को जोड़ेंगे साथ ही साथ जिले भर के अन्य सभी समाजों को जैसे अनुसूचित जाति मुस्लिम वर्ग एवं अन्य समुदाय को भी जोड़ने का पूरा भरसक प्रयास रहेगा।
आवेदन प्रस्तुत करते समय योगेंद्र पाल सिंह, विजय सिंह, रंजीत सिंह चौहान पुष्पेंद्र राजावत, ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह, राम सिंह चौहान, बलवंत सिंह धाकरे, राज धाकरे, आनंदपाल सिंह तोमर, निशा धाकरे, पुष्पा भदौरिया, अंजली गौर, सौम्या चौहान, वैष्णवी घाकरे एवं अन्य दर्जनों भर पदाधिकारी मौजूद रहे।