फिरोजाबाद। उ.प्र. अमन कमेटी द्वारा वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मरीजो से दस रूपए का शुल्क लिया जायेगा और दवा प्रदान की जायेगी।
संस्था के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था पहले से ही समाज के गरीबी उत्थान हेतु अनेकों कार्यक्रम करती चली आ रही है। इसी के तहत प्रत्येक वार्डो में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मरीजों से दस रूपए के शुल्क में स्वास्थ्य परीक्षण व दवा प्रदान की जायेगी। सबसे पहले स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किया जायेगा। शिविर में प्राइवेट चिकित्सा संगठन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग लिया जायेगा। जिलाध्यक्ष् इवने हसन अंसारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में फैली बुराईयों को रोकना, असामाजिक तत्वों के विरूद्व निर्भर होकर कार्य करना एवं असहायों को सहायता प्रदान करना है। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डा. काली चरन ने की। बैठक में सुधीर कुमार राठौर, प्रेमशंकर आर्य, मुकेश यादव, दुर्गेश दयाल चित्तौड़िया, अनिल राजौरिया, सरोजनी देवी, आमिर भाई, गोपाल कामरेड, अमन द्विवेदी, सोनू तोमर, भपेंद्र यादव, धीरज कुमार सविता, चाॅद कुरैशी, सचिन राजौरिया, रूकसार अंसारी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार