फिरोजाबाद। स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा के द्वारा आयोजित कार्यशाला में बेरोजगार युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक मनीष चैधरी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र, जिला नगरीय विकास अभिकरण, जिला उद्योग केंद्र, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र एवं भारतीय स्टेट बैंक का आरसेटी सेंटर सहित अनेक सरकारी संस्थाएं एवं स्वयंसेवी संस्थाएं रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। जिसका लाभ बेरोजगार युवाओं को लेकर अपने स्किल को बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने की तथा संचालन दिशा संस्था की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने किया। इस मौके पर जादौन कंप्यूटर सेंटर के निदेशक सुधीर जादौन, जुबेर अहमद, वंदना शंखवार एवं प्रगति युवा विकास समिति के अध्यक्ष नरेश राठौर सहित तमाम युवक-युवतियों ने भाग लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh