कार और बाइक की टक्कर होने के बाद खड़े ट्रक में जा घुसी कार और बाइक, आदर्श होटल के पास की घटना
आपको बता दें पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के इटावा रोड का है जहां पर मंगलवार की सुबह शिकोहाबाद की तरफ से आ रही एक बोलेरो कार की आगे जा रही बाइक मैं टक्कर हो गई टक्कर लगने के बाद बोलेरो कार और बाइक खड़े ट्रक में जा घुसे जिससे बाइक और बोलेरो कार छतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया गया बोलेरो कार में 4 महिला 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे जोकि गाजियाबाद से लौटकर अपने घर ग्राम रखेरा थाना दरनाहर जिला मैनपुरी जा रहे थे। हालांकि बताया गया वहां पर बने ब्रेकर के कारण बोलेरो कार की बाइक में टक्कर हो गयी। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन खड़े ट्रक में घुस गए। इसके साथ ही जानकारी होने पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष अभिषेक राज कठेरिया भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।