फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद,
गांव किशनपुर में मंगलवार को एक कक्षा दो के छात्र की मौत हो गईं। परिजनों ने सहपाठियों पर मारपीट व शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने स्कूल के बाहर बच्चे के शव को रखकर न्याय की मांग की है। पीड़ित परिवार ने थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवम उर्फ सोम (7) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी किशनपुर थाना शिकोहाबाद गाँव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता था। परिजनों का आरोप है कि सोमवार को बच्चा स्कूल गया था लंच के बाद बच्चों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। कुछ बच्चे उसकी छाती पर कूद गए जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन सुबह बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के लिए शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि स्कूल के समय झगड़ा हुआ था लेकिन शिक्षकों ने ध्यान नही दिया जिसके कारण बच्चे की मौत हुई। परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर रखकर हंगामा किया। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजुलता यादव का कहना है कि सोमवार को बच्चों में खेलने के दौरान कुछ विवाद हुआ था उसे शांत करा दिया गया लेकिन स्कूल के बाद कुछ हुआ हो तो पता नही। बच्चा पहले से ही अस्वस्थ था। स्कूल की तरफ से कोई लापरवाही नही हुई है। बच्चों में छोटे छोटे विवाद होते रहते हैं। वही इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि परिजनों की शिकायत आई है। शव का पीएम कराया जाएगा। पीएम की रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर जाच कर कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक शव रखकर हंगामा कर रहे थे।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh