टूण्डला पुलिस को बड़ी सफलता मिली चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने वार्ता कर दी मीडिया को विस्तृत जानकारी

पकड़े गए शातिर चोरों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण 17,000 नगदी दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस किये बरामद

फ़िरोज़ाबाद-एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया टूण्डला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करने के बाद पकड़े गए दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया है।

उन्होने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस की गिरफ्त में खड़े व्यक्तियों के नाम है सचिन और जितेंद्र उर्फ जीतू, जो थाना टूंडला क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।दोनों शातिर चोरों ने नगर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बन्ना से काशीराम कॉलोनी जाने वाली सड़क से दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर चोरों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी के सोने चांदी के आभूषण 17,000 नगदी दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने आज थाना टूंडला पर खुलासा करते हुए बताया कि सचिन और जितेंद्र उर्फ जीतू यह दोनों शातिर चोर हैं ये दिन में बंद मकानों की रेकी किया करते थे और रात में मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी के सोने चांदी के आभूषण दो तमंचे 17,000 नगदी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर चोरों को खुलासा करने के बाद जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh