संगीता अनेजा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये फूंका मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल का पुतला

थाना उत्तर क्षेत्र इस्लामियां इंटर काॅलेज के बाहर मैदान में फांसी फांसी दो के लगे नारे

क्हा-शैलेंद्र शंखवार के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हैं

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र इस्लामियां इंटर काॅलेज के बाहर मैदान में प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा का मेडिकल काॅलेज एमबीबीएस छात्र शैलेंद्र कुमार की फांसी लग जाने से हुई मौत को लेकर पुतला दहन किया गया। साथ ही संगीता अनेजा मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये।
इस दौरान पुतला दहन करने वालों में क्षेत्रीय नागरिक जय सिंह प्रजापति ने बताया कि फिरोजाबाद ककरउ कोठी से निवासी है कहा संगीता अनेजा मेडिकल काॅलेज की प्रधानाचार्य है। बताया कि कोरी समाज का हमारे गौरवांवित षैलेंद्र कुमार षंखवार को मानसिक पीड़ा से ग्रसित किया, आत्महत्या को मजबूर किया। षैलेंद्र षंखवार के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हैं। आरोपितों को फांसी की सजा की मांग करते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh