आज दिनांक 09-12-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर लाइन श्री हीरालाल कन्नौजिया द्वारा किया गया । महोदय द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक कर की जा रही ड्रिल का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
महोदय द्वारा परेड में उपस्थित चौकी / हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को अपनी-अपनी बीट में घटित होंने वाली छोटी से छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए बीट लिखवाने, अनुशासन में रहने साथ ही अपनी बीट की अच्छी जानकारी व आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सी-प्लान एप को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सभी बीट आरक्षियों / हल्का इंचार्जों को सी प्लान के जरिए अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को लूट की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दो लुटेरों को लूट के माल सहित गिरफ्तार करने, प्रभारी निरीक्षक टूण्डला मय पुलिस टीम को टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्तों को सम्पूर्ण माल के साथ गिरफ्तार करने, एलआईयू प्रभारी को मा0 मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम के दृष्टिगत अभिसूचना इकाई को सतर्क रखने, महिला थानाध्यक्ष को 01 घंटे के अन्दर अपने परिजनों से बिछडे बच्चे को सकुशल परिवारीजनों से मिलाने, का0 सर्वेश को चुनाव सम्बन्धी कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, का0 रविन्द्र को वीआईपी ड्यूटी में पूर्ण सहयोग करने साथ ही पीआरवी कर्मियों को एक्सीडेंट में तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने एवं उनके सम्पूर्ण माल को सकुशल सुपुर्द करने में दिए गए विशेष योगदान के तहत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
परेड के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में बने परिवार कल्याण केन्द्र, रीडिंग रूम, भोजनालय, आटा चक्की, रेडियो शाखा, व्यायामशाला, एमटी कार्यालय, डायल-112 पीआरवी आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।