फिरोजाबाद। प्रत्येक माह की नौ तारीख को गर्भवतियों को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि जनपद में सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर चार सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए दिवस में द्वितीय तथा तिमाही वाली गर्भवतियों को विशेषज्ञ या एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाता है और प्रसव पूर्व सभी जांचें निशुल्क की जाती हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. नरेंद्र ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस में गर्भवतियों की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, बीपी के साथ अन्य जरूरी जांच निःशुल्क की गईं। इसके साथ ही टिटनेस, डिप्थीरिया का टीका, आयरन, कैल्शियम तथा आवश्यक दवा वितरित की गईं। जिला परामर्शदाता प्रदीप कुमार ने बताया की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर पीएमएसएमए दिवस में गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जाचें की गई तथा उच्च जोखिम वाली तीस से अधिक महिलाओं को चिन्हित किया गया। इस अवसर पर फलों के साथ-साथ बिस्कुट भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाली महिलाओं को माह की 24 तारीख को होने वाले मातृत्व दिवस क्लीनिक में परामर्श के साथ जांच की जाती हैं। जिला संयुक्त अस्पताल की डा. प्रिया यादव ने बताया कि 60 से अधिक महिलाओं को परामर्श के साथ उनकी प्रसव पूर्व जांच की गई। काउंसलर सविता और रेनू ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में आईयूसीडी 26, अंतरा 17, माला इन 60 तथा 240 कंडोम के पैकेट वितरित किए गए। डा. नेहा शर्मा ने बताया कि पीएचसी उसायनी पर 12 से अधिक महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।