फिरोजाबाद। 50 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को राजकीय पुस्तकालय सिविल लाइन दबरई में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डीआईओएस निशा आस्थान ने बताया कि यह प्रदर्शनी सर्वप्रथम विद्यालय स्तर, जनपद स्तर, मण्डल स्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। इसके उपरांत मण्डल स्तर पर विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शन करते हैं। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में सभी सात उपविषयों पर जनपद फिरोजाबाद के 25 प्रतिभागियों ने अलग-अलग वर्ग एवं विषय पर स्थान प्राप्त करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी विजेता प्रतिभागियों को डीआईओएस ने प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर सुनील जैन, राजकुमार सिंह, हिमांशु भारद्वाज, हरिओम सिंह, अनिल कुमार, संजय शर्मा, सुमित कुमार, पूनम प्रकाश, अनीशा, नीलोफर आदि उपस्थित रहे।