प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत राजकीय फल संरक्षण केन्द्र सुहाग नगर पर तीन दिवसीय बैनिफिसरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण साम्रगी का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस योजना का लाभ उठा कर खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करें तथा अपनी आय बढाये। यह जानकारी देते हुए फल संरक्षण केंद्र प्रभारी विरेन्द्र द्वारा बताया गया है कि बेनिफिशरी प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकेश कुमार सैंगर प्रशिक्षक राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र आगरा द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की प्रोजेक्टर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। पुनीत कुमार डी०आर०पी० आगरा द्वारा पोर्टल पर आवेदन पत्र भरने की विस्तार से जानकारी दी गयी। बलवीर सिंह मास्टर ट्रेनर द्वारा पी०एम०एफ०एम०ई०, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी साथ ही फल सब्जी प्रसंस्करण, अनाज प्रसंस्करण अन्य प्रसंस्करण उद्योग एवं विपणन की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस योजना में उद्योग लगाने पर लाभार्थियों को कुल लागत का 90 प्रतिशत तक ऋण एवं मशीनरी उपकरण की कीमत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपया अनुदान के रूप में देय है। राघवेन्द्र सिंह डी०आर०पी० फिरोजाबाद द्वारा डी०पी०आर० बनाने एवं प्रयोग होने वाले अभिलेखों की जानकारी दी।
ए०के०शर्मा लीड बैंक मैनेजर ने बैंक ऋण सम्बन्धी जानकारी दी, जे०सी०शर्मा द्वारा गुणवत्ता युक्त खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों की जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने पी०एम०एफ०एम०ई० योजना की जानकारी विस्तार से दी। नीतू यादव जिला खादी ग्रामो उद्योग अधिकारी ने विभागीय जानकारी दी। डॉ० जितेन्द्र यादव एवं डॉ० आशा यादव वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र फिरोजाबाद द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी गई। बलवीर सिंह प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र अलीगढ द्वारा, आलू के विभिन्न उत्पाद जैसे आटा, फ्लैक्स, आलू के आर०टी०एस० उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम का संचालन भी किया। प्रभात कुमार वर्मा से०नि०प्रभारी द्वारा फल व सब्जी प्रसंस्करण की जानकारी विस्तार से दी। अन्त में मुख्य अतिथि रामवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र आगरा ने अपने सम्बोधन में बताया कि पी०एम०एफ०एम०ई० योजना के कार्यान्वन हेतु आहवान किया और अपने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। राघवेन्द्र सिंह डी०आर०पी० द्वारा फीडबैक कराया। केन्द्र प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राजकीय फल संरक्षण केन्द्र फिरोजाबाद ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में कुंवरपाल एवं गोविन्द का सहयोग सराहनीय रहा।