ईको वाहन की टक्कर से हुई दो वर्षीय बालक की मौत

थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालोनी का बताया गया घटनाकम

कुछ घंटे बाद बच्चे ने तोड़ा, शव पोस्टमॉर्टम को लाया गया जिला अस्पताल के

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालोनी में एक ईको वाहन मोड़ते समय जो कि प्रदूषण विभाग में होना बताया गया है की टक्कर से बालक गंभीर घायलहो गया। पहले उसको जिला अस्पताल लाया गया। बताया गया कि फिर एफएच मेडिकल
काॅलेज रैफर किया गया। बच्चे ने वहां दम तोड़ दिया। षव को पोस्टमार्टम गृह
पर रखवाया गया है। बताया गया कि थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालोनी निवासी समीर का दो वर्षीय बेटा मोहम्मद समद है जिसे लेकर वह वेस्ट ग्लास से घर की तरफ आ रहे थे एक
ईको चालक ने अपनी गाड़ी मोड़ दी, जिसकी टक्कर से बालक गंभीर घायल हो गया। बताया गया कि प्रदूषण विभाग की गाड़ी है। बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया,
बताया यहां से एफएच मेडिकल काॅलेज रैफर किया वहां ले गये तो बच्चा मृत
घोषित कर दिया गया। षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
जहां परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh