थाना बसई मौ0पुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 34 अभियोगों से सम्बन्धित 275 लीटर अवैध शराब का कराया गया विनष्टीकरण ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर विभिन्न मामलों में जब्त की गयी अवैध / अपमिश्रित शराब के विनष्टीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत माननीय न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जनपद फिरोजाबाद के आदेश के अनुक्रम में नायब तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक बसई मौ0पुर एवं एचएम सोहनलाल बसई मौ0पुर की अध्यक्षता में थाना बसई मौ0पुर पर अवैध शराब से सम्बन्धित 34 अभियोग में बरामदशुदा 275 लीटर अवैध शराब जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 88,000 रूपये की विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी ।साथ ही विनिष्टीकरण की फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी भी करायी गयी ।
About Author
Post Views: 236