फिरोजाबाद मेडिकल कालेज के छात्र शैलेन्द्र शंखवार की फांसी लगाकर मौत के मामले में सपा ने इसकी जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है। सपा नेताओं ने कहा कि छात्र होने के कारण मेडिकल कालेज के कुछ स्टाफ द्वारा अनैतिक दवाब बनाया गया था।
पूर्व एमएलसी सपा डॉ. दिलीप यादव ने डीएम रवि रंजन को दिए ज्ञापन में कहा है कि छात्र की मौत की गहराई से जांच हो और दोषियों की गिरफ्तारी भी हो। इसके साथ ही आरक्षण प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव सम्पन्न कराया जाना है, इस चुनाव से सम्बन्धित आरक्षण की व्यवस्था विगत दिवस जारी की गयी है, जिसमें फिरोजाबाद भी शामिल है। ज्ञापन में डॉ.दिलीप यादव ने कहा कि जिले में आरक्षण घोषित करते समय नीतियों का ध्यान नहीं रखा है। निगम, तीन पालिका और चार नगर पंचायतों में कोई सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं की है। इस पर भी शिकायत दर्ज कराई। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश चंद्र चंचल निवर्तमान जिलाध्यक्ष, जगमोहन यादव निवर्तमान प्रदेश सचिव छात्रसभा, अश्फाक खान पूर्व महानगर अध्यक्ष, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh