मैनपुरी में डिम्पल यादव की भारी मतों से जीत पर सुभाष तिराहा पर सपाईयों ने बांटी मिठाई

कहा-भाजपा ने प्रशासन के माध्यम से वहां कराई जो गुंडई पब्लिक ने दिया मुंहतोड़ जबाव

लगाये अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, रामगोपाल यादव, षिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी नेताओं द्वारा मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव की भारी बहुमत से जीत की खुषी में सुभाष तिराहा पर मिष्ठान
वितरण कर जष्न मनाया गया।
इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रत्याषी छुटटन भाई, राजकुमार
राठौर संग काफी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अखिलेष यादव
जिंदाबाद, अक्षय यादव जिंदाबाद, रामगोपाल यादव, षिवपाल चाचा जिंदाबाद, डिम्पल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाये। राजकुमार राठौर ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता में खुषी की लहर है भाजपा ने जो प्रषासन के माध्यम से वहां गुंडई की वहां पब्लिक ने उसका मुंह तोड़ जबाव दिया। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हैं। वहीं पूर्व प्रत्याषी छुटटन भाई ने मैनपुरी की जनता वहां के एक एक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय नेतृत्व को भी बधाई ने देते हुये कहा इस खुषी में यहां मिष्ठान वितरण
किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh