पूरे होने को आया पार्षद अजय गुप्ता का कार्यकाल, विकास कार्य न होने की आई सुध, नगर निगम में दिया धरना
बोले नगर आयुक्त व महापौर के आदेश निर्देश के बावजूद नहीं दिया गया ध्यान
बताया तीन नवम्बर को दी थी शिकायत तब कहा था सात दिसम्बर तक काम न लगने पर करेंगे आंदोलन
फ़िरोज़ाबाद-नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 50 नया रसूलपुर से निर्वाचित पार्षद अजय कुमार गुप्ता को पांच साल पूरे होने के समय अपने वार्ड में काम न होने की सुध आई और उन्होंने यह आरोप लगाते हुए नगर निगम प्रांगण में धरने पर बैठ गए। जहां क्षेत्रीय निगम अधिकारी उन्हें धरना हटाने को लेकर समझाने का प्रयास करते रहे।
बताते चलें नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 50 क्षेत्र नया रसूलपुर के पार्षद अजय गुप्ता ने अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे होने आने पर काम न होने की सुध आई और फिर वे नगर निगम प्रांगण में धरने पर बैठ गए, कहना था वार्ड नम्बर 50 में लगातार विकास कार्य अवरुद्ध किया जा रहा है। बताया कि नगर निगम आयुक्त व महापौर के आदेश व निर्देश के बावजूद कार्य नहीं किए गए। बताया कि उनके द्वारा नगर आयुक्त को तीन नवम्बर 2022 को दिये शिकायती पत्र में कहा गया था अगर सात दिसम्बर 2022 तक काम नहीं लगा तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। एक माह बीत जाने के बावजूद उनके वार्ड में कोई काम नहीं लगा, अधिकारी बेलगाम हैं। बोले आज काम नहीं लगा तो यह धरना काम न होने तक अनवरत जारी रहेगा। बताया जब एक्सईएन, एई साहबसे बात की गई तो उनके द्वारा संतोषजनक जबावन मिलने पर यह कदम उठाया है।