जिलाधिकारी रवि रंजन के अभिनव प्रयास व नवीन पहल पर जनपद फिरोजाबाद की ग्लास इण्डस्ट्रीज को एक अलग पहचान दिलाये जाने के उद्देश्य से जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति के निर्णय अनुसार एक राष्ट्रीय स्तर की लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। देश विदेश में अपनी चमक बिखेरने वाले कांच एवं चूड़ी उद्योग की ब्रान्डिग एवं मार्केटिंग के लिये जिलाधिकारी द्वारा यह नवनी पहल की गयी है। जिले में 100 साल से अधिक पुराने चूड़ी उद्योग की ख्याती देश भर में है। जहां 200 से अधिक कारखानों में मजदूरों द्वारा रंग विरंगी चूड़ियां तथा ग्लास के विभिन्न उत्पाद तैयार किये जाते है जिनकी देश विदेश में काफी डिमांड है। वर्तमान में जनपद के कांच उद्योगों का अपना कोई एक प्रतीक नहीं है। सभी उद्यमियों द्वारा भिन्न-भिन्न लोगो का प्रयोग किया जाता है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत जनपद की ग्लास इण्डस्ट्रीज के लिये एक लोगो डिजाइन कराया जायेगा। जिसका उपयोग जनपद की ग्लास इण्डस्ट्रीज, चूड़ी इण्डस्ट्रीज तथा ग्लास डेकोरेशन की इकाईयों के द्वारा किया जा सकेगा। इस लोगो के माध्यम से जनपद की ग्लास इण्डस्ट्रीज को अनेकों फायदे होगें जिसमें जनपद से निर्यात होने वाले उत्पादों में उक्त लोगो का उपयोग किया जा सकता है, जनपद में कार्यरत समस्त इकाईयां अपने लेटरपैड पर उक्त लोगो का उपयोग कर सकते है, उक्त लोगो के माध्यम से जनपद में निर्मित होने वाले उत्पाद की पहचान आसानी से की जा सकेगी।
सभी उद्योगों द्वारा नये लोगो का प्रयोग करने से फिरोजाबाद कांच उद्योग को उस लोगो के माध्यम से पहचाना जा सकेगा। जिलाधिकारी की पहल पर कांच उद्योगों के लिये एक वेवसाइट भी बनवाई जा रही है, इस लोगो और वेवसाइट को सोशल मीडिया और विभिन्न पोर्टलों से लिंक किया जायेगा जिससे कि कांच उद्योगों की मार्केटिंग हो सकेगी। ऑनलाइन लोगो प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2022 तक किया गया है। लोगो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक डिजाइनर अपनी डिजाइनों को www.mygov.in/home/do/ पर भेज सकते हैं। 15 दिसम्बर 2022 तक प्राप्त सभी डिजाइनों को जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति तथा एन0आई0एफ0टी0 के डिजाइनर के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा। समिति द्वारा चयनित की गई डिजाइन पर पुरस्कार स्वरूप धनराशि रू0 51000.00 प्रदान किया जायेगा। इसके लिए महाप्रबन्धक जिला उद्योग पकंज निर्वाण ने सभी से अपेक्षा कि है, कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुये अपनी बनाई हुई लोगो की डिजाइन को निर्धारित समय के अन्तर्गत दी गयी मेल आईडी पर भेजें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार