घटना स्थल – सराय मुरलीधर के पास, योगीराज होटल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
-संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05-12-2022 को समय 17.24 बजे पीआरवी संख्या 0665 अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी पीआरवी को एक राहगीर ने बताया कि एक चार पहिया गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया है ।
पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि एक कार KUV-100 डिवाइडर से टकरा गयी है । जिसमें एक परिवार घायल हो गया है पीआरवी के कर्मचारियों द्वारा तत्काल आरओआईपी को अवगत कराकर फील्ड ईवेन्ट बनवाया, और घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्तपताल भर्ती कराया गया। पीआरवी द्वार एक्सीडेन्ट गाड़ी को देखा कि उसमें एक लेडीज पर्स पड़ा है जिसमें देखा कि 13,700 रुपये नगद और सोने की पाँच अंगूठी एक गले का सोने का हार और कानों के दो टोक्स कुछ गहने भी हैं । पीआरवी के कर्मचारियों द्वारा सिरसागंज अस्तपताल जाकर घायल परिवार दिनेश कुमार व परिवार को सभी गहने व 13,700 रू0 सुपुर्द किये गये । यूपी-112 के कार्य की सभी से सराहना की ।
पीआरवी द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है । जिसकी जनमानस में सराहना की जा रही है।
पीआरवी 0665 पर कार्यरत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण-
1-मु0आ0 233 उमेश बाबू
2- आ0 1515 विकास
3-चा0आ0 यादवेन्द्र सिंह