मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं में तेजी लाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्याें को पूरा करने के दिये निर्देश।

सभी कार्यदायी संस्थायें जनपद में संचालित परियोजनाओं, निर्माणाधीन कार्यों को रात-दिन कार्य कराकर निर्धारित समय मंे पूर्ण कराऐं, कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब होने पर उत्तरदायित्व निर्धारण किया जायेगा। जिस विभाग को धन की आवश्यकता है, अथवा कार्य की अवशेष धनराशि शासन से अवमुक्त कराने के लिए पत्राचार कराऐं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी रवि रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दियें। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जल निगम व सेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद मेें संचालित कार्याेें की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियोें से कार्य के दौरान आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली तथा मौके पर ही मौजूद अधिकारियोें को निर्देशित करते हुये निराकरण भी कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुक्त आगरा मंडल आगरा के निर्देशों के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि शहर में कोई भी सड़क टूटी हुई नही रहने पाए। शहर की लेबर कॉलोनी व रामलीला ग्राउंड के पास अभी हाल ही में टैंक सीवर लाइन डलने से सड़क निर्माण का कार्य अभी तक नही हुआ है, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कराएं। बैठक के दौरान शिकोहाबाद-भोगांव मार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में जाना जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि वृक्षों की कटान न होने से कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है पेड़ काटने हेतु धनराशि जमा कर दी गई है परंतु पोर्टल पर शो नहीं हो रही है जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कराएं और कार्य को अति पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने वृहद गौ संरक्षण केंद्र उसायनी के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि टेंडर की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य को प्रारंभ करा दिया गया है जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश दिए कि कार्य प्रारम्भ करने की तिथि निर्धारित अवधि 4 माह में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएं इसके लिए उन्होने सत्यापन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी को निर्देंश दिए कि वह कड़ी मॉनिटरिंग करते हुए कार्य की गुणवत्ता व कार्य की गति पर ध्यान बनाए रखें।
बैठक में दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैऩ़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कमार प्रेमी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए0के0दीक्षित, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, परियोजना अधिकारी, एक्सईएन टयूबैल ए0के0सिंह जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाआंें के अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार