पति संग थाना रामगढ के बाहर आयी महिला ने सास ससुर से की अभद्रता, महिला आरक्षी को भी नहीं बख्शा
थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी ने लिया मामला संज्ञान, पति का 151 में किया गया चालान
फिलहाल मामला शांत, बदतमीजी रोकने पर काफी देर तक किसी की नहीं सुन रही थी महिला
फिरोजाबाद-थाना रामगढ के बाहर अपने पति संग आयी एक महिला ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया, सास ससुर से अभद्रता करने लगी, जब महिला आरक्षी ने रोका तो उससे भी अभद्रता कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करते हुये महिला के पति का 151 में चालान कर दिया।
बताया गया थाना रामगढ के बाहर एक महिला अपने पति संग आयी और थाने पर आये उसके सास ससुर से बदतमीजी करने लगी, जिसकी जानकारी होते ही महिला आरक्षी
पास पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया तो उससे भी अभद्रता पर उतर आयी, उसका पति भी महिला का साथ दे रहा था, जिस पर थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी ने मामला संज्ञान में लिया, उनके द्वारा बताया गया उक्त मामले में महिला के पति का 151 में चालान कर दिया गया है। महिला अपने सास ससुर से अभद्रता कर रही थी जब उसे रोका तो महिला आरक्षी संग भी अभद्रता की।