मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, शाखा- जनपद फिरोजाबाद के असहाय, मजबूर, पीडित इत्यादि के लिए मानव सेवा एवं सामाजिक सुरक्षा तथा सेवा भाव के रूप में कार्य कर रही है। जिसके लिए जनपद में आने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में कार्य करने के उद्देश्य से कार्य करती है, जिसमें प्राप्त अनुदान राशि से जनता की सेवा की जाती है। इसी कडी में जनपद के जिलाधिकारी रवि रंजन ने 10 हजार रूपये का राशि दान दी एवं डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फिरोजाबाद ने 5 हजार रूपये की राशि दान दी।
उन्होने जनपद की जनता से अपील की है कि आप खाता संख्या- 424302011000761 खाता धारक का नाम- Indian Red Cross Society Firozabad बैंक का नाम- Union Bank of India, Vikas Bhavan, Dabrai Firozabad आई0एफ0एस0सी0 कोड – UBIN055856 में स्वैच्छा अनुसार दान कर सकते है, उक्त खाते का QRcode जनहित में दान देने हेतु प्रेषित है। जिससे किसी को भी सीधे इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, शाखा- जनपद फिरोजाबाद में दान करने में असुविधा ना हो सके।