आज सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत के गत लक्ष्य 20 के सापेक्ष नगर पालिका परिषद टूण्डला द्वारा 01, नगर पालिका परिषद सिरसागंज द्वारा 01, नगर पंचायत जसराना द्वारा 01, नगर पंचायत फरिहा द्वारा 01 की प्रगति अर्जित की गई है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने करने के निर्देश दिये गये, तथा उपस्थिति उक्त अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त योजनान्तर्गत गत आवंटित लक्ष्यों से अधिक प्रगति अर्जित करने वाले तथा अच्छा करने वाले खण्ड विकास अधिकारी फिरोजाबाद, खण्ड विकास अधिकारी अराॅव, खण्ड विकास अधिकारी मदनपुर, खण्ड विकास अधिकारी जसराना, खण्ड विकास अधिकारी खैरगढ को प्रशंसा पत्र दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त नगरीय निकाय, विकास खण्ड़ों को नवीन लक्ष्यों को आवंटन किया जा चुका है। समस्त अधिकारी एक सप्ताह में आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में योजना का प्रचार-प्रसार कर पात्र जोड़ों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में नीलम सिंह चैहान जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त के प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत व सहायक विकास अधिकारी (स0क0) के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार