वार्ड नंबर 34 ठारपूठा की जनता बैठी धरने पर, बूथ दूसरी जगह पहुचाने से परेशान
कहा लेखपाल साहब की लापरवाही समाधान नहीं हो जाता तब तक यूं ही बैठे रहेंगे
बोले राजनीतिक स्तर पर हमारी लिस्ट के साथ छेड़ाखानी की जा रही है
फ़िरोज़ाबाद-नगर निगम क्षेत्र वार्ड नम्बर 34 की क्षेत्रीय जनता अवने मांगो को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठ गई, कहना था उनका बूथ दूसरी जगह बना दिया गया है जबकि पास में ही प्राथमिक विद्यालय है।
धरने पर क्षेत्रीय लोगो संग बैठे बिहारी लाल का कहना था कि वार्ड नंबर 34 के ठारपूठा क्षेत्र का बूथ महादेव नगर गोवर्धन स्कूल में लगा दिया है जबकि हमारे पास में ही प्राथमिक विद्यालय है। बोले राजनीतिक स्तर पर हमारी लिस्ट के साथ छेड़ाखानी की जा रही है पहले सरजीवन नगर में लगवा दिया पूरी सूची थी पहले 1757 थर गायब उसमें लग्भग 1200 जोड़ दिए गए, ये लेखपाल साहब की लापरवाही है, उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो लेखपाल साहब को ही पहुँचा दी समस्या यह है जोड़ दिया है गोवर्धन स्कूल में जबकि हमारी बूथ प्राथमिक विद्यालय में है जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा धरना जारी रहेगा।