नगर निगम द्वारा बेकार टायर से तय किया वेस्ट टू वंडर का सफर
कुछ फ्लोरव पॉट, डोरीमोन, स्पाइडर मेन व अन्य कई आकृतियां बना अटल पार्क में रखवाई
जेड एसओ संदीप भार्गव ने दी मीडिया को विस्तृत जानकारी
फ़िरोज़ाबाद-आज सरकारी ट्रॉमा के पास स्थित भव्य अटल पार्क में अनुउपयोगी बेकार सामान से नगर निगम द्वारा कुछ पुराने टायरों जो रंगों से सजा धजा के और कुछ कार्टूनों के चित्र बना कर और आकर्षक बनाते हुए उपयोगी बनाकर रखवाया गया, जो कि खास तौर से बच्चो के मनोरंजन का कारण बनेंगे।
इस बारे में जेडएसओ संदीप भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास बेकार टायर से वेस्ट टू वंडर का रहा, नगर आयुक्त का भी इसमें सराहनीय प्रयास रहा, जिसके चलते हमने बच्चो के लिए कुछ फ्लोरव पॉट, डोरीमोन, स्पाइडर मेन व अन्य कई आकृतियां बनाई, वैसे ये सामान कबाड़ में ही जाता, पर हमने इसका प्रयोग करने के मद्देनजर यह कार्य किया।