फिरोजाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव, सड़क सुरक्षा माह एवं जनआधार कल्याण समिति संस्थापक के जन्मदिवस पर संस्था द्वारा तहसील सिरसागंज के करहल रोड स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) में मिशन शक्ति, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, बच्चों को टीबी रोग एवं यातायात के नियमों व संकेतों के साथ साथ सरकार की महत्वाकांक्षी निक्षय पोषण योजना व गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) योजना के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबरो के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा गोद लिए गए बच्चों को अनिल भास्कर के विशेष सहयोग से एकत्रित किए गए पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।

परिवहन विभाग मुरादाबाद के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरि ओम ने सोशल मीडिया पर संस्था के नवीन बैनर का विमोचन किया और संस्था के सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा जागरूकता अभियान की श्रृंखला में एक कदम आगे बढ़ाते हुए हस्ताक्षर अभियान, शपथ तथा गुड सेमेरिटन हेल्पलाइन के नवीन बैनर का शुभारंभ किया।

फिरोजाबाद के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अखलेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज के सुपरवाईजर सुशील कुमार मिश्रा, विद्यालय के डॉयरेक्टर देश दीपक गुप्ता, प्रधानाचार्या अंजली पोरवाल, कोर्डिनेटर आनंद पोरवाल,
एवं जनआधार कल्याण समिति सदस्य निक्की सिंह व गौरव वर्मा सहित क्षयरोग उपचारित बच्चों ने वृक्षारोपण, रेडटेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

परिवहन विभाग फिरोजाबाद के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अखलेश सिंह ने बच्चों व छात्र छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए जनपद वासियों से वाहन चलाते समय हमेशा यातायात के नियमों एवं संकेतों का पालन करने की अपील की और सभी ने एकसित करने व गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बनने का संदेश दिया और गुड सेमेरिटन की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित ज्योति शर्मा, मिथिलेश जैसवाल, राहुल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कु.अंजू व विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन रक्षक प्रताप सिंह परमार, रेपुरिया आयुर्वेदिक एजेन्सी खिड़की, बी.एस. आई.टी.आई, डेन प्रदीप केबिल नेटवर्क फिरोजाबाद, रूटीन मसाले, ए.साजन बैंगिल, मोहित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, श्रीमती रीनू राजीव कुमार यादव, वेद प्रकाश शर्मा, विक्रम सिंह, अरविन्द कुमार, संतोष कुमार, विमल सागर व अन्य का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh