मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण की तिलक इन्टर कॉलेज में ब्रीफिंग की गयी है । जिसमें महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त मजिस्ट्रेट / राजपत्रित अधिकारीगण एवं अन्य पुलिस/ प्रशासन के अधिकारीगण को अपनी ड्यूटी को पूर्ण सतर्कता और मुस्तैदी से करने के सम्बन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये ।
साथ ही सभी टीमों एलआईयू, सीसीटीवी, ड्रोन , फायर पुलिस टीम आदि को भी ब्रीफ कर अपने-अपने दायित्व पूर्ण सतर्कता और मुस्तैदी के साथ करने हेतु दिशा- निर्देश दिये गये है । मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दृष्टिगत भारी मात्रा में पुलिस एवं प्रसाशन के अधिकारीगण / कर्मचारीगण तैनात किये गये है जिसमे पुलिस के 02 कम्पनी पीएसी, 800 पुलिस कर्मी एवं अन्य पुलिस / प्रशासन की टीमें भी लगायी गयी है । महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश भी दिये गये है ।