ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए शिकायतकर्ता शुभम कुशवाह पुत्र बृजमोहन कुशवाह निवासी नगला चपतिया कठफोरी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से सिरसागंज पुलिस को अवगत कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसको फोन पर अपनी बातों में फंसाकर उसके एचडीएफसी बैंक के खाते से 85 हज़ार 500 रूपये का फ्रॉड कर लिया। जिसके बाद सिरसागंज थाने पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर लोकेश चौधरी ने मामले की गंभीरता से जांचकर त्वरित व लाभप्रद कार्रवाई की और पीड़ित के खाते में 85 हज़ार 500 रूपये वापस करा दिए। साथ ही रुपए वापस पाकर शिकायतकर्ता ने सिरसागंज पुलिस को धन्यवाद दिया है। सीओ कमलेश कुमार ने कहा कि शुभम कुशवाह नामक एक युवक के खाते से 85 हज़ार 500 रूपये साइबर ठगों ने पार कर दिए थे जिसको पुलिस ने वापस करा दिया है। तथा उन्होंने सिरसागंज थाने पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर लोकेश चौधरी को प्रशस्ति पत्र की संस्तुति की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh