🚔 03 दिवसीय गुण्डा नोटिस तामील अभियान 🚔
♦️ ⬛ एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 72 घन्टे में शतप्रतिशत 03 यूपी गुण्डा अधिनियम के अभियुक्तो को कराया नोटिस तामील ।
🟪 03 यूपी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण एवं जिला बदर की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
⬛ फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगातार की जा रही है कडी कार्यवाही ।
🟦 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में एक विशेष 03 दिवसीय अभियान चलाया गया है, जिसमें 90 अभियुक्तों को तामील कराये गये हैं गुण्डा अधिनियम के नोटिस ।
🟥 एसएसपी फिराजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध छोड दें अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिये रहें तैयार ।
एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं । इसी क्रम में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियान के दौरान जनपद के 90 अपराधियों को चिन्हित किया गया था जिस पर 03 यूपी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही हेतु श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद को भेजा गया था । जिस पर कार्यवाही करते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा 90 अभियुक्तों के नोटिस निर्गत किये गये थे । जिन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 72 घन्टे के अन्दर शतप्रतिशत (100 %) नोटिसों को अभियुक्तों को तामील करा दिया गया है, जिससे अभियुक्तों के विरुद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण एवं जिला बदर की कार्यवाही अमल में लायी जा सकेगी । 72 घण्टे के अभियान के दौरान थाना मक्खनपुर से 01, थाना बसई से 05, थाना न0 सिंघी से 01, थाना जसराना से 02, थाना न0 खंगर से 03, थाना दक्षिण से 03 , थाना टूण्डला से 02, थाना फरिहा से 04, थाना लाइनपार से 01, थाना रामगढ से 05, थाना मटसैना से 04, थाना उत्तर से 09, थाना नारखी से 19, थाना शिकोहाबाद से 20, थाना एका से 01, थाना सिरसागंज से 05, थाना रसूलपुर से 04 अभियुक्तों को 03 यूपी गुण्डा अधिनियम के नोटिस तामील कराये गये है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर जनपद के असमाजिक तत्वों / अपराधियों को संदेश दिया जा रहा है कि अपराध का रास्ता छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके परिणाम स्वरूप अपराधियों को अपना अमूल्य जीवन जेल की चार दीवारी के अन्दर काटना पडेगा ।
🟣 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।🔵