थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार, कब्ज से 52 ताश पत्ते व 20,680/- रुपये बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराव बिक्री, जुआ / सट्टेबाजों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये हैं जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामगढ के बीहड / जंगल में यमुना नदी के किनारे से अभियुक्त 1. अखिलेश कुमार 2. दयाशंकर 3. राजेश 4. मुलायम सिंह 5. अशोक को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 52 ताश पत्तों तथा जामा तलाशी व मालफड 20,680/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना नगला सिंघी पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. अखिलेश कुमार पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. दयाशंकर पुत्र राम सिंह ग्राम गदलपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. राजेश पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम गदलपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. मुलायम सिंह पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम गदलपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. अशोक पुत्र हरगोविन्द निवासी ग्राम ठार हाथी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. 52 अदद ताश पत्ता, जामा तलाशी व मालफड 20680 रुपये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. एसओ सचिन कुमार थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
3. का0 934 देवेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
4. का0 403 चन्द्रकान्त जोशी थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
5. का0 1143 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
6. का0 686 सुभाष थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
7. का0 1484 अक्षय मलिक थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
8. चा0 है0का0 मैम्बर सिंह थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

अभियान चलाकर एडीफाई स्कूल के छात्र /छात्राओं के साथ सुभाष चौराहे पर बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर हैलमेट पहनने एवं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनों को भी पुष्प देकर बिना हैलमेट पहनने वालों को पेट्रोल न देने की अपील की गयी

preload imagepreload image