सराहनीय कार्य दिनाँक 23-11-2022 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन मे थाना खैरगढ पुलिस टीम सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 02 महिलाओं सहित कुल 03 अभियुक्तों को 12 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार ।

👉 अभियुक्तों पर की जा रही है धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही ।
👉 सरकारी काम काज में बाधा डालने वाले 03 अभियुक्तगण को भेजा जा रहा सलाखों के पीछे ।
👉 अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ रॉबी से एक अवैध असलाह किया बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद के द्वारा वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक खैरगढ मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में वाँछित अभि0गम की गिरफ्तारी व चैकिंग में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 198/22 धारा 307/504/506 भा0द0वि0 में वांछित अभि0 1. राघवेन्द्र उर्फ रौवी पुत्र जयवीर निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले ग्राम श्योमई पहुंचे तथा मखुबिर की सूचना के बताये अनुसार अभि0 राघवेन्द्र उर्फ रौवी को उसके घर के अन्दर बने कमरे से मय 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 21.11.2022 को ग्राम श्योमई में रौबी व टिल्लू के द्वारा की जा रही फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचे उ0नि0श्री मनोज कुमार पोनिया चौकी प्रभारी हाथवन्त व हमराहीयान के साथ की गयी गाली गलौज व मारपीट व कार्यसरकार में उत्पन्न किये गये बाधा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/353/332/504/506 भादवि बनाम रौबी आदि 05 नफर पंजीकृत हुआ था । आज दिनांक 23.11.22 को मु0अ0सं0 198/22 धारा 307/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/353/332/504/506 भादवि में वाँछित अभियुक्त रौवी उर्फ राघवेन्द्र की गिरफ्तारी के दौरान मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/353/332/504/506 भादवि से संबन्धित अभियुक्ता डौली पुत्री जयवीर तथा संगीता पत्नी राघवेन्द्र धारा 41(ए) सीआरपीसी में पूर्व में तामील नोटिस की शर्तों का उल्लघन करते हुये अभि0 राघवेन्द्र उर्फ रौवी की गिरफ्तारी का प्रतिरोध किये जाने पर अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ रौवी को मु0अ0सं0 198/22 धारा 307/504/506 भादवि , मु0अ0सं0 200/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/353/332/504/506 भादवि तथा अभियुक्ता डौली व संगीता को मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/353/332/504/506 भादवि पुलिस बल द्वारा म0आ0 847 राधा व म0आ0 358 प्रियंका के द्वारा गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ रौवी उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-200/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राघवेन्द्र उर्फ रौवी पुत्र जयवीर निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. डौली पुत्री जयवीर निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. संगीता पत्नी राघवेन्द्र निवासी ग्राम श्योमई थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी विवरण –
1. एक अदद तमंचा .315 बोर
2. एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

आपराधिक इतिहास-
(A). अभि0 राघवेन्द्र उर्फ रौवी पुत्र जयवीर निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद–
1.मु0अ0सं0 141/18 धारा 323/324/504 भादवि थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 45/19 धारा 323/354(घ)/504/506/507 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(1)घ, 3(1)द एससी/एसटी एक्ट थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 198/22 धारा 307/504/506 भादवि थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/332/353/504/506 भादवि थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 200/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
(B). डौली पुत्री जयवीर निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/332/353/504/506 भादवि थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
(C). संगीता पत्नी राघवेन्द्र निवासी ग्राम श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0 199/22 धारा 147/323/332/353/504/506 भादवि थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री अनुरुद्ध प्रताप सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2. नि0अपराध श्री दयाशंकर सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
3. चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री मनोज कुमार पोनिया थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 698 पंकज रावत थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 511 जयप्रकाश थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
6. का0 384 प्रेम सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
7. का0 1041 गोविन्द कुमार थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
8. का0 1232 गौतम दाँगी थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
9. का0 1261 अमन अवस्थी थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
10. म0आ0 847 राधा थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
11. म0आ0 358 प्रियंका थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh