-उ.प्र. माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा
फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा है। जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित हो रही कम्प्यूटर शिक्षा में पूर्व में कार्य कर चुके चार हजार बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों को समायोजित किये जाने की मांग की है।
उ.प्र. माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा है कि प्रदेश के माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में केंद्र सरकार की आईसीटी योजना द्वारा 2009-10 में कम्प्यूटर शिक्षा संचालित की गई थी। जिसमें चार हजार कम्प्यूटर शिक्षको को शिक्षण कार्य के लिए अनुबंध पर रखा गया था। अनुबंध समाप्त हो जाने के उपरांत कम्प्यूटर शिक्षक बेरोजगार हो गये। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस आईटी युग में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं केा दृष्टिगत रखते हुए कम्प्यूटर जैसी शिक्षा का संचालित कराने के साथ चार हजार कम्प्यूटर शिक्षकों को पुनः विद्यालय भेजकर रोजी रोटी देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विजय शर्मा, अवधेश कुमार, नवीन राजौरिया, नागेन्द्र, रामेन्द्र आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image