जनपद में निरंतर चल रहे स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत आज बौद्ध आश्रम के कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई और जनपद वासियों को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में एक शानदार उपलब्धि प्राप्त करते हुए स्वयं को स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया।

इसके पश्चात अंबेडकर पार्क से लेकर के सरोजनी नायडू स्कूल पार करते हुए पूरे बोध आश्रम रोड पर एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह था और एक दूसरे से हाथ से हाथ जोड़कर वह लोगों से आह्वान कर रहे थे कि आप अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें और इस समय जो संक्षिप्त पुनरीक्षण चल रहा है उसका पूरा लाभ उठाएं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि स्वीप की ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजौरिया ने जानकारी दी कि इस समय संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है, जिसमें जनपद में भी निरंतर कार्य चल रहा है जिसमें समस्त BLO और पदाभिहित अधिकारी मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहते हैं। अतः जिस भी वोटर का कोई संशोधन होना है या नाम वोटर लिस्ट में जुड़ना है, वह जाकर अधिकारी से संपर्क करके अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है। यदि कोई युवा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है तो वह भी अभी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकता है। इस कार्यक्रम के संयोजक सावित्री फाउंडेशन के निशांत गर्ग ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया l
जिसमें मुख्य रुप से कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि हम मतदाता अभियान के निरंतर कार्य करते रहते हैं जहां भी विद्यालय का सहयोग की जरूरत पड़ती है वहां पूरा परिवार तन मन धन के साथ सहयोग करेगा
निशांत गर्ग ने बताया की सावित्री फाउंडेशन मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति अपनी जागरूकता एवं पूर्णता निरंतर सहयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी प्रतिभा के द्वारा कार्यक्रम निरंतर कराती रहती है यह लोकतंत्र का पर्व बड़े धूमधाम से हम मनाते हैं
जिस में उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक निशांत गर्ग सह संयोजक अतुल शुक्ला ELC सहायक नोडल हिमांशु शर्मा, योगेंद्र यादव, रविंद्र उपाध्याय, भगवानदास शंखवार, अश्वनी मिश्रा, आकाश यादव राखी गंभीर, दीपिका जैन, दीपिका शर्मा, मोनिका उपाध्याय अन्य शिक्षक लोग उपस्थित रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh