वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर बन्ना FH रोड काशीराम कालौनी तिराहे के पास से वाछिंत अभियुक्त अल्ताफ पुत्र इसराइल निवासी म0नं0 356 काशीराम कालौनी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला फिरोजाबाद सम्बन्धित अ0सं0 773/2022 धारा 379 भादवि को थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत पोनिया अस्पताल के पास से दिनांक 13.11.2022 को चोरी हुई मो0सा0 नं UP 82 Y 1723 रंग काला पैशन प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक कलुआ पुत्र नामालुम निवासी काशीराम कालौनी बन्ना थाना टूण्डला मौके से भाग गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.अल्ताफ पुत्र इसराइल नि0 म0नं0 356 काशीराम कालौनी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. कलुआ पुत्र नामालुम नि0 काशीराम कालौनी बन्ना थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-
1. अ0सं0 773/2022 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1.मो0सा0 नं UP 82 Y 1723 रंग काला पैशन प्रो ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3. का0 1289 कपिल कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 1168 रोहन दीक्षित थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।