पुलिस बनकर टप्पेबाजी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से हुए घायल

सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम की सफलता.

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बालाजी मंदिर से आगे पेट्रोल पंप के पास का सारा घटनाक्रम

बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग में बाल बाल बचा एक पुलिसकर्मी

फ़िरोज़ाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बालाजी मंदिर के पीछे झाड़ियों से शिकोहाबाद पुलिस ने दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए, मौके पर सीओ शिकोहाबाद सहित थाना पुलिस टीम शामिल रही। बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया।
सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ दो महीने से एक ग्रे अपासहे स्व सूचना मिल रही थी कि ये पुलिसवाले बनकर टप्पेबाजी कर घटनाओं को अंजाम देते थे कुछ दिन पहले थाना मक्खनपुर क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपये की टप्पेबाजी हुई थी आज भी सूचना मिली थी कि एक ग्रे कलर की अपाचे बाइक एक व्यक्ति संग घटना अंजाम देकर निकली है जिस पर थाना शिकोहाबाद पुलिस संग पीछा किया गया, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बालाजी मंदिर से आगे पेट्रोल पंप के पास मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया, जब पकडा तब झाड़ियों की तरफ भागे वहां से इन्होंने तमंचे से फायर किया तो जबावी फायरिंग की जिसमें पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिसमें एक जसवंत नगर निवासी शेषपाल इस पर 12 से अधिक मुकदमे जिसमें गैंगस्टर भी शामिल है दर्ज है वही दूसरा बदमाश करहल क्षेत्र का विश्राम है उस पर भी आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है फ़िरोज़ाबाद में भी इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है फिलहाल घायल दोनो बदमाशो को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh