चार साल से गलियों की पानी व नाला निकासी व्यवस्था नहीं हो सकी सुचारू

नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 29 बघेल कालोनी और न्यू अम्बेडकर नगर के वाशिंदे पहुंचे नगर निगम

कहा सुनवाई न होने पर क्षेत्र में करेंगे आंदोलन, आखिर क्यों नहीं हो रहा निदान

फिरोजाबाद-नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 29 बघेल कालोनी और न्यू अम्बेडकर नगर के वाषिंदे नगर निगम पहुंचे और गलियों की पानी व नाला निकासी व्यवस्था सुचारू हो आदि मांग की। इस दौरान इनके साथ आये क्षेत्रीय नागरिक भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तर मंडल से षिव कुमार राठौर ने मीडिया को इनका दर्द बताया।

उन्होंने बताया कि उक्त वार्ड के दो मौहल्ले न्यू अम्बेडकर नगर, बघेल
कालोनी सन 2018 से गलियों की पानी व नाला निकासी व्यवस्था सुचारू हो तो इनकी यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है जब आप चार साल में काम नहीं कर पा रहे तो कहीं न कहीं नगर निगम दोषी है डूडा से भी काम हो सकता है अगर आप नहीं करा सकते तो डूडा से कराइये, सदर विधायक मनीष असीजा का भी पत्र लगा है 25 नवम्बर 2020 का लेटर है आखिर क्यों नहीं काम हुआ, सरकार और पार्टी का सदस्य है जब सरकार की किरकरी होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा, नगर निगम के अफसर आॅफिसों से निकल कर बाहर नहीं जाते, गलियों में जाये स्थिति
देखें और निदान करायें, स्मार्ट सिटी केवल कागजों में नजर आ रही है। चार
साल से की जा रही मांग पूरी नहीं हुई। नगर आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया
गया। सुनवाई न होने पर क्षेत्र में जनता संग आंदोलन करेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh