असामाजिक तत्व जैसी सोच रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ लिखे मुकदमे को थानेदार द्वारा झूठा क्रॉस मुकदमा लिख वादी पक्ष को कमजोर करने पर व्यापार मंडल ने उठाई आवाज
एसएसपी कार्यालय पर दिया शिकायती पत्र, निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग
वहीं दूसरे पक्ष द्वारा रिवाल्वर तानने वाले मामले में लाइसेंस निरस्त करने की उठाई मांग
फ़िरोज़ाबाद-ज्ञात हो तीन नवम्बर 202व को दाऊजी रेस्टोरेंट स्टेशन रोड थाना दक्षिण पर हुई घटना के बाबत मुकदमा संख्या 655/2022 पंजीकृत हुआ। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी थाना दक्षिण को प्राप्त हो चुकी है जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया साक्ष्य सहित सत्य व सही है जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की गई, लेकिन 5 दिन बाद उक्त प्रतिवादी पक्ष अंकुर जैन व निशांक जैन ने थाना दक्षिण से सांठगांठ कर वादी पक्ष अभय गुप्ता व आशीष गुप्ता हिमांशु अंकित वर्मा के खिलाफ थाना दक्षिण पुलिस से मिल षड्यंत्र के तहत वादी को भयभीत करने के उद्देश्य सुसंगत धाराओं मे झूठा मुकदमा पंजीकृत किया जिसका नंबर 657 /2022
जिसमें एक व्यक्ति अंकित वर्मा तो घटनास्थल पर था ही नहीं और ना ही ऐसी कोई घटना उस समय अश्लीलता की नहीं हुई।
उक्त मामले को लेकर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसएसपी कार्यालय दबरई पर ज्ञापन दिया और व्यापारी को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्याय दिलाने की बात कही बताया व्यापारी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाने में एक कथित पत्रकार भी शामिल हैं
आगे बताया उपरोक्त घटना के समय की वीडियोग्राफी देखें एवं स्वयं दाऊजी रेस्टोरेंट से संबंधित थाने की पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से भी पूछताछ की तो उन्होंने भी उक्त चारों व्यापारी बिल्कुल शुद्ध आचरण के लोग है, आए दिनरेस्टोरेंट में आते कभी भी उनकी ऐसी कोई शिकायत नजर नहीं आई। प्रतिवादी पक्ष के व्यक्ति अंकुर जैन व निशांक जैन दोनों ही गर्म स्वभाव के व्यक्ति हैं। जिन्हें असलहा का लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिये। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपरोक्त लोगों के बारे में समाज में पता किया तो जानकारी प्राप्त हुई उक्त अंकुर जैन छोटी-छोटी बातों पर लोगों के ऊपर अपनी रिवाल्वर निकालकर डराने और धमकाने का काम करते हैं। लाइसेंस धारक की नियमावली मैं साफ शब्दों में लिखा है नकारात्मक एवं गर्म मिजाज रखने वाले व्यक्ति को हथियार नहीं दिया जाए। जिससे समाज में शांति भंग ना हो। संगठन के पदाधिकारियो में अभय गुप्ता आशीष गुप्ता हिमांशु अंकित वर्मा के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे गए हैं। थाना दक्षिण में मुकदमा को निरस्त किया जाए एवं रिवाल्वर तानने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अन्यथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
माननीय मुख्यमंत्री महोदय योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश तक उक्त घटना को बाजार बंद करके प्रदर्शन कर पहुंचाने के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी
जिला प्रशासन की होगी। उपस्थित व्यापारियो में युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी,,युवा महानगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता; युवा महानगर महामंत्री तुषार शर्मा, जिला संगठन मंत्री संचित वर्मा जिला संगठन मंत्री गुड्डू राठौर अतुल जैन बबलू, बर्तन वाली गली समिति अध्यक्ष अभय गुप्ता, अंकित, अनिल पचौरी यस, हर्ष गुप्ता ,निकेश जैन ,पुनीत जैन ,सनी गुप्ता, बंसल गुप्ता ,गौरव वार्ष्णेय सिद्धांत जैन, शोभित गौर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे