फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्रा में विवाहिता के ससुरालियों ने उसके मायके वालों को बुलाकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
जनपद मैनपुरी निवासी अनिल कुमार ने अपनी बेटी श्वेता की शादी थाना उत्तर के ककरऊ निवासी पूरन सिंह के साथ दो वर्ष पहले की थी। शादी के दो महीने बाद ही ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। वह अपने मायके रहने लगी। ससुरालियों ने श्वेता के मायके वालों को राजीनामा के लिए बुलवाया। श्वेता व उसके मायके वाले समझौते के लिए उसकी ससुराल आए। किसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद हो गया। तभी ससुरालियों ने अनिल कुमार, किरण देवी, श्वेता, अभिषेक, सोनेलाल के साथ मारपीट कर दी। उनकी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने किसी तरह उन्हें बचाया। घायलों का आरोप है कि ससुरालियों ने श्वेता को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से मारपीट कर घर से निकाल दिया था। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे। घायलों ने थाने में मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।