WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

इंडियन कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। इंडियन कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन एवं नायलेट इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवं अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना है।
मेंहदी का प्रतियोगिता का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर एवं राष्ट्र सेविका समिति की विभूति वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया गया। छात्राओं ने मेंहदी के माध्यम से जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्था के डायरेक्टर प्रवीन अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन छात्राओं को पुरस्कृत करना चाहते हैं जो प्रतिभावान हैं। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या बहुत अधिक थी। प्रत्येक प्रतिभागी को उचित समय तथा जगह प्रोवाइड की गइ। इस कार्य के लिए प्रोग्राम निरीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। जिन्होंने सभी प्रतिभागी के कार्यों का उचित निरीक्षण किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल, उज्जवल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

About Author

Join us Our Social Media