फिरोजाबाद। जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान का पर्यवेक्षण करने आए मण्डलायुक्त ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा व रोल प्रेक्षक अमित गुप्ता ने टूंडला विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय मोहम्मदाबाद के बूथ सं. 175, 76, 77, 78 का निरीक्षण कर चल रहें पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। वहां उन्होने सम्बन्धित बीएलओ व ग्रामीणों से वार्ता कर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अथवा 18 वर्ष आयु पूरे कर चुके हो ऐसे युवा-युवतियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटने नही पाए। इसी प्रकार से उन्होने शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला मवासी व मुहम्मदपुर के पोलिंग बूथों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जमीनी हकीकत को जाना। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मतदान केंद्रों, स्थलों पर दॉवे, आपत्तिया प्राप्त करने के लिए सभी बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी प्रातः दस बजे से सायं चार बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों, स्थलों पर उपस्थित होकर फार्म-6 में नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र, फार्म-6 क में किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन पत्र, फार्म-6 ख में निर्वाचक नामावली अधिप्रमाणन के प्रयोजन के लिए आधार संख्या की सूचना का आवेदन पत्र, फार्म-7 में विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के प्रस्ताव के आपेक्ष हेतु मतदाता आवेदन पत्र, फार्म-8 में विद्यमान निर्वाचक नामावली, ईपीआईसी प्रतिस्थापन, दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार व निवास स्थानान्तरण हेतु मतदाता आवेदन पत्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।