मंडलायुक्त की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों व अभिवावकों को प्रोत्साहित करने हेतु बहुउद्देश्यीय कैम्प, का किया गया आयोजन।
मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा अमित गुप्ता, जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन उपस्थिति में विकास खण्ड-टुंडला में बहुउद्देश्यीय कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार से शेष सभी विकास खंडों व नगर क्षेत्र में दो-दो कैम्प प्रतावित है। इस अवसर पर दिव्यांग प्रमाणपत्र आधार कार्ड हेतु, आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विभिन्न काउंटर लगाए गए। कैम्प में 203 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु कुल 102 का पंजीकरण हुआ। प्रतिभाग करने वाले सभी विभिन्न दिव्यांगता के बच्चों का डॉक्टर्स की मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा परीक्षण किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा 96 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किये गये। 30 बच्चों का पंजीकरण आधार कार्ड हेतु किया गया जिसमें से 29 बच्चों को जारी हुए। दिव्यांग सहायक उपकरण हेतु 08 बच्चों का पंजीकरण हुआ, 24 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 06 आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण हुआ। ऑडिओमेट्री कान की जांच 20 बच्चों की हुई। जाति प्रमाणपत्र हेतु 15 का पंजीकरण, आय प्रमाणपत्र हेतु 06 का पंजीकरण, मूल निवास हेतु 09 का पंजीकरण हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी विकास खण्ड टुंडला ने सभी अभिवावकों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रेमपाल धनगर, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया। आज शनिवार को मंडलायुक्त ने बहुउद्देश्यीय कैम्प में पहुंचकर सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। कैम्प में आये कुछ दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों से मुलाकात की मेडिकल के डॉक्टर्स की टीम से भी मुलाकात कर बच्चों के प्रमाणपत्र के बारे में उन्होने जाना।
विधायक टूण्डला ने अभिवावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखने व सुविधाओं को सुलभता के साथ उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों के कैम्प की उपयोगिता के बारे में बताया। बच्चों के प्रति संवेदनशील होने व सरकार की सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराने को कहा। उंन्होने कहा कि हम आपकी सेवा में सदैव खड़े है। इस मौके पर विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर, नीरज सिन्हा जिला पंचायत राज अधिकारी, महेंद्र प्रताप यादव जिला विकास अधिकारी, अजय पांडे जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा व समस्त स्पेशल एडुकेटर्स आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media