वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कृत एवं कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाता है दण्डित ।

♦️🔹◼️ जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले 203 पुलिसकर्मियों को एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा पुरुस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया है ।

♦️🔹◼️ कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करने वाले कुल 82 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अर्थदण्ड एवं परिनिन्दा लेख की कार्यवाही की गयी है ।

दिनाँक 25-01-2022 को जनपद में आगमन के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु समय-समय पर भिन्न भिन्न अभियान चलाये गये हैं, जिसके परिणामस्वरूप जनपद में अब तक कुल 6,596 अपराधियों द्वारा जुर्म व जरायम का रास्ता छोड दिया गया है और जुर्म करने वाले 2,186 अपराधी जेल की सलाखों के पीछे हैं ।

इसी क्रम में महोदय द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया जाता रहा है, जिसमें अब तक महोदय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सराहनीय कार्य करने वाले 02 क्षेत्राधिकारियों, 13 निरीक्षकों, 20 उपनिरीक्षकों, 65 मुख्य आरक्षियों , 98 आरक्षियों एवं 12 चालकों कुल 203 पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।

साथ ही जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान एवं विवेचनात्मक कार्यवाही में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनियमितता के आरोपों के चलते विगत 10 माह में अब तक 01 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक,18 मुख्य आरक्षियों, 40 आरक्षियों, 01 लिपिक व 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों सहित कुल 82 पुलिस कर्मियों पर दण्डात्मक एवं विभागीय कार्यवाही की गयी है ।

जिन पुलिस कर्मियों द्वारा भिन्न-भिन्न कारणों से ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती गई है, पुलिस की प्रतिकूल छवि प्रदर्शित की गई है उनके विरुद्ध महोदय द्वारा नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की गई है जिसका विवरण निम्नवत है–

विवेचना में लापरवाही–
जनपद में मुकदमों की विवेचना करने में लापरवाही बरतने पर महोदय द्वारा 01 निरीक्षक सहित 19 उपनिरीक्षकों के विरुद्ध परिनिन्दा लेख की कार्यवाही की गयी है ।

ड्यूटी से गैरहाजिर कर्मियों पर कार्यवाही—
महोदय द्वारा जनपद में कार्यरत कुछ पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने पर 01 उ0नि0, 06 मुख्य आरक्षी, 04 आरक्षियों सहित कुल 11 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध परिनिन्दा लेख की कार्यवाही की गयी है एवं 05 मुख्य आरक्षियों व 24 आरक्षियों सहित कुल 29 पुलिस कर्मियों को अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।

अनुशासनहीनता करने पर कार्यवाही—
महोदय द्वारा 04 मुख्य आरक्षियों सहित 05 आरक्षियों कुल 09 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध परिनिन्दा लेख की कार्यवाही की गयी है ।

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्यवाही—
महोदय द्वारा 04 मुख्य आरक्षियों सहित 07 आरक्षियों, 01 लिपिक व 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मी कुल 13 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध परिनिन्दा लेख की कार्यवाही की गयी है ।

🚔🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media