फिरोजाबाद। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षकों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी (बे.शि.)को सौंपा गया है। जिसमें वर्तमान में सीए का विभागीय कार्य देख रहे उनके स्थान पर किसी अन्य कर्मठ सीए को रखने की मांग की है।
यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा एवं जिला महामंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि वर्तमान में जो सी.ए. विभागीय कार्य देख रहे है। उनकी शिक्षको से बहुत शिकायत मिल रही हैं। इनके द्वारा आयकर आवश्यकता से अधिक काटा जाता है। शिक्षकों के फार्म 16 विलम्ब से मिलते है। जिस कारण रिर्टन दाखिल करने में समस्या होती है। वह शिकायतों के निवारण के लिए भी उपलब्ध नहीं रहते है। ऐसी स्थिति में वर्ततान सी.ए. को हटाकर उनकी जगह किसी कर्मठ सी.ए. को विभागीय कार्य आवंटन किया जायें। अन्यथा यूटा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

About Author

Join us Our Social Media