फिरोजाबाद। नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा पानी बचाओं अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिकों व उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशिक्षणार्थियों के अलावा जलकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
शुक्रवार को वार्ड संख्या 26 में पानी की बर्बादी रोकने एवं जल संरक्षण का संदेश आम जन को देने के लिए एक जागरूकता रैली शुम मंगलम सेवार्थ संस्थान द्वारा निकाली गई। रैली का शुभारम्भ समाजसेवी शिक्षक भगवानदास शंखवार हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों हाथों में पानी बचाओ, धरा बचाओ आदि के नारे लिखे तख्तियां व पोस्टर लेकर चल रहे थे। रैली में करीब 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने घर-घर जाकर लोगों को पानी की बूंद-बूंद बचाने का संकल्प भी दिलाया। वहीं घरों के किचिन से निकलने वाले पानी के सदुपयोग के बारे में भी जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिक मुनीषानंद एवं जलकल विभाग के अधिकारियों ने लोगों को पानी की बर्बादी को रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितना उपयोग हो, केवल उतना पानी ही प्रयोग करें। रैली का संचालन स्वयंसेवी संस्था की निशी शर्मा ने किया। इस मौके पर जलकल विभाग शिवराज शर्मा, अनिल सारस्वत, देवेंद्र सिंह, सागर, हरीनिवास के अलावा सैकड़ो प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राऐं मौजूद रही।