सिरसागंज थाना क्षेत्र के अब्दुल नगर में साइकिल से फेरी लगाकर गोलगप्पे बेच रहे 38 वर्षीय युवक की सीने में दर्द होने के बाद मृत्यु हो गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

आपको बता दें पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के अब्दुल नगर का है। जहाँ पर साइकिल से फेरी लगाकर गोलगप्पे बेच रहा कल्लू पुत्र वीरेंद्र उम्र करीब 38 वर्ष निवासी सुंदर पुर थाना पोस्ट लहार भिंड हाल निवासी करहल चौराहा के सीने में दर्द होता उसके बाद उसने मौजूद लोगों को दर्द के बारे में बताया जिसके बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। बताया जाता है कि मृतक युवक के 2 बच्चे है जिनका नाम अभिषेक औऱ बिट्टू है। स्थानीय निवासी अभिषेक राज कठेरिया ने बताया कि कल्लू रोजाना की तरह फेरी लगाकर गोलगप्पे बेच रहा था। इसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ उसने लोगो से कहा और वह बेहोश होकर वही गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh