थाना टूण्डला पुलिस द्वारा चैकिंग के दोरान 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय कारतूस व 01 तमंचा मय कारतूस बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 10-11-2022 को चैकिंग के दोरान मुखबिर की सूचना पर जरौली पुल के नीचे से 02 अभियुक्तों 1. मोहर सिह उर्फ छोटेलाल 2. मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दोरान अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा जिंदा कारतूस 32 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 765/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहर सिंह उर्फ छोटेलाल व मु0अ0सं0 766/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनोज कुमार पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. मोहर सिह उर्फ छोटेलाल पुत्र रामनिवाश निवासी नगला समेलपुर खार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिह निवासी नगला सलेमपुर खार थाना टुण्डला जिला फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0 765/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहर सिंह ।
2. मु0अ0स0 766/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनोज कुमार ।

बरामदगी का विवरण—
1.एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर ।
2. 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
3.एक अदद तमंचा 315 बोर ।
4. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री गौरव शर्मा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.एचसी 187 विजय कुमार शर्मा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.का0 404 जितेन्द्र कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.का0 1002 आशीष कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
6.चालक का0 राहुल कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh