वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान सांती पुल के नीचे से एक अभियुक्त राहुल उर्फ करुआ उर्फ रजनीकान्त पुत्र स्व0 किताब सिहं निवासी ग्राम घुनपई थाना मक्खनपुर को चोरी के एक मोबाइल फोन सैमसंग ए 31 सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामद मोबाइल मु0अ0सं0 366/22 धारा 379 भादवि से सम्बंधित है । अभियुक्त राहुल उपरोक्त अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त को विधिक कार्यवाही कर सम्बंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त —
1- राहुल उर्फ करुआ उर्फ रजनीकान्त पुत्र स्व0 किताब सिहं निवासी घुनपई थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. चोरी का एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग ए-31 बरामद होना ।

अभियुक्त राहुल उर्फ करुआ उर्फ रजनीकान्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 039/21 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 452/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 453/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 70/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर ,फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 71/22 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 018930/2015 धारा 379 भादवि थाना हौजखास , नई दिल्ली ।
7. मु0अ0स0 259/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर , फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0स0 288/20 धारा 411/414 भादवि थाना हाथरस गेट , हाथरस ।
9. मु0अ0स0 285/18 धारा 379/411 भादवि थाना फतेहाबाद, आगरा ।
10. मु0अ0स0 366/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर ,फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 रविशंकर निषाद थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 425 कु0मनवीर सिंह तोमर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 523 धर्मवीर सिहं थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh