साइकिल सवार छात्रा को डम्फर ने मारी टक्कर, हुई मौत, छात्राओ ने लगाया जाम

थाना रामगढ़ क्षेत्र चनोरा मार्ग पर रागी इंटर कॉलेज के पास की घटना

गुस्साए ग्रामीणों ने फेंके ईट पत्थर, कई वाहनों के टूटे शीशे, पुलिस जीप तक को नहीं छोड़ा

मौके पर पुलिस फोर्स संग पहुँचे थाना प्रभारी रामगढ हरवेंद्र मिश्रा, मजबूरन चलानी पड़ी लाठियां

एसपी सिटी ने सीओ सिटी व अन्य अधिकारियों संग परिजनों को समझाया

फ़िरोज़ाबाद-थाना रामगढ़ क्षेत्र चनोरा मार्ग पर रागी इंटर कॉलेज के पास साइकिल सवार छात्रा को डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई, सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उसे मृत घोषित कर दिया गया, वहीं मौके पर आक्रोशित अन्य छात्राओ ने जाम लगा दियाआक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पात मचाते हुए ईट पत्थर फेंके जिससे एक टैम्पो सहित कुछेक वाहनों के शीशे तक टूट गए, मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई। शव को पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया गया है।
बताया गया थाना रामगढ क्षेत्र नगला धनी नेपई निवासी सोनवीर की 12 वर्षीय दिव्या थाना रामगढ़ क्षेत्र चनोरा मार्ग स्थित रागी इंटर कॉलेज में कक्षा छह की छात्रा है जो साइकिल से पढ़ने आ रही थी तभी तेज गति से निकलते डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें छात्रा गंभीर घायल हो गई, ततकाल सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों को मौत की जानकारी होते ही आक्रोश छा गया, छात्राओ ने जहां कॉलेज के पास बैठकर जाम लगा दिया तो वहीं गुससए ग्रामीणों ने ईट पत्थर तक फेंके, पुलिस जीप पर पर तक पत्थर फेंके, मौके पर थाना प्रभारी रामगढ हरवेंद्र मिश्रा पुलिस फोर्स संग पहुँचे और लाठियां दिखाते हुए युवाओ को मौके से हटाया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में उक्त मार्ग से निकलने वाले वाहन चालक दहशत में रहे क्योंकि ग्रामीण गुस्से में ईट पत्थर तक फेंक रहे थे। एसपी सिटी ने सीओ सिटी ने व अन्य अधिकारियों संग मौके पर पहुँच परिजनों को समझाया, साथ ही कहा कुछ देर के लिए जाम भी लगाया गया था कुछ लोगो ने पथराव भी किया कोई चोटिल नहीं हुआ बाक़ी पथराव करने वालो को चिंहित कर कार्यवाही की जाएगी। शव पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh