फिरोजाबाद-बीते दिन नई बस्ती में चूडी कारोबारी आषीष अग्रवाल की बंदरों के आतंक के कारण हुई मौत को लेकर घंटाघर से कैडल मार्च निकालकर उनको षोक श्रद्धाजंलि दी गई।
कैंडल मार्च में षामिल अजीत अग्रवाल ने कहा कि बीते दिन जो घटना हुई,
जिसमें चूडी कारोबारी आषीष अग्रवाल की मृत्यु हो गई, उसको लेकर यह कैंडल मार्च निकाला गया है, दुबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो, फिर कोई भेंट बंदरों के द्वारा न हो, नगर निगम प्रषासन से अपील की जा रही है बंदरों को पकड़वाओ, चूडी कारोबारी आषीष अग्रवाल के परिजनों को दुः,ख की इस घड़ी में धैर्य धारण की ईष्वर से प्रार्थना करते हैं। वहीं उदित अग्रवाल ने कहा आषीष अग्रवाल उनका मित्र थे बस प्रषासन से यही आग्रह करेंगे कि कृप्या अब कोई इस घटना का षिकार न हो। सभी लोगों ने षोक श्रद्धाजंलि दी। कम्पनी बाग चौराहा पर आकर कैंडल मार्च संपन्न हुआ।
About Author
Post Views: 237